बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत लगती है इस क्रिकेटर की वाइफ, ठोड़ी पर काला तिल लगाता है सुंदरता पर चार चांद

Published : Mar 16, 2021, 12:28 PM ISTUpdated : Mar 16, 2021, 12:38 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना है। कई सारे मशहूर क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड की हसीन अदाकारों से शादी की है। उन्हीं में एक है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान जिन्होंने 24 अप्रैल 2017 को सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) से शादी की थी। सागरिका ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में आई 'चक दे इंडिया' फिल्म से की थी। आज भी उन्हें चक दे गर्ल के नाम से जाना जाता है। मराठी मुलगी जहीर की वाइफ बेहद ही खूबसूरत हैं। बिना मेकअप के भी वह काफी सुंदर लगती हैं, उनकी ठोड़ी पर काला तिल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाता है। आइए आपको दिखाते हैं, जहीर की वाइफ की 10 तस्वीरें...

PREV
110
बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत लगती है इस क्रिकेटर की वाइफ, ठोड़ी पर काला तिल लगाता है सुंदरता पर चार चांद

कंजी आंखों और ब्राउन बालों वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे बेहद ही खूबसूरत हैं।

210

बता दें कि सागरिका घाटगे एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थी। वहीं, उनके पिता विजयेंद्र घाटगे बॉलीवुड एक्टर रहे हैं।

310

सागरिका ने अपने एक्टिंग करियर में अबतक चक दे इंडिया के आलावा फॉक्स, मिले ना मिले हम, रश, जी भर के जिले जैसी फिल्में की थी। पिछले कुछ सालों से वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आई है।

410

हालांकि फिल्मों से दूरी बनाने के बाद भी वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।

510

उनके नो मेकअप लुक वाली ये सेल्फी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है। खुले बालों में सागरिका और भी खूबसूरत लग रही हैं।

610

16 मार्च को उन्होंने अपने पेज पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह काला चश्मा और काला कोट पहने सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे इस समय में वापस ले चलो।

710

बचपन से ही सागरिका काफी फेमस थी। अपने पिता के साथ उनकी इस तस्वीर में उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है। हालांकि उनकी आंखों देख उन्हें पहचाना जा सकता है।

810

बता दें कि सागरिका घाटगे और जहीर खान की मुलाकात एक्टर अंगद बेदी ने करवाई थी। पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और 2017 में ही जहीर खान ने आईपीएल के दौरान सागरिका को प्रपोज कर दिया।

910

शादी के बाद से वह जहीर के साथ अक्सर क्रिकेट टूर पर साथ जाती नजर आती हैं। पिछले साल वह दुबई में आईपीएल के वक्त भी वहां मौजूद थी। 

1010

वे अक्सर अपने पति के साथ भी अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी इस फोटो पर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और कमेंट किया था।

Recommended Stories