एक इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह ने बताया कि जब उनकी बीवी यानी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel keech) प्रेग्नेंट थी, तो वह लंदन चली गई थी और उस दौरान युवराज सिंह को कोविड-19 हो गया था, इसलिए वह लंबे समय तक उनसे मिल नहीं पाए थे। ऐसे में बेटे के नाम को उन्होंने हेजल के नाम से भी जोड़ा और उसका नाम ओरियन कीच सिंह रखा।