जब कैमरे में खर्राटे भरते आए आपके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर, जानें किसने लीक की थी PHOTOS

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेटरों की मौज-मस्ती की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है। होटल रूम से लेकर ड्रेसिंग रूम तक इंडियन क्रिकेटर एक दूसरे के साथ काफी फन करते हैं। प्लेयर्स कभी एक-दूसरे की फनी फोटोज क्लिक करते हैं तो कभी लेग पुलिंग करते है। ये मजाक उनके फैंस को भी काफी पसंद आता है। तो चलिए आज हम आपको खिलाड़ियों की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं, जिनमें ये खिलाड़ी सोते हुए नजर आ रहे हैं। सोते हुए खिलाड़ियों की तस्वीर भी उनके साथी खिलाड़ी ने ही क्लिक की और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 1:08 PM IST / Updated: Aug 28 2020, 06:40 PM IST
16
जब कैमरे में खर्राटे भरते आए आपके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर, जानें किसने लीक की थी PHOTOS

फील्ड पर हमेशा अलर्ट रहने वाले एमएस धोनी ट्रैवलिंग के दौरान कैसे आराम करते हैं इस तस्वीर में दिख रहा है। ये पिक्चर और किसी ने नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा ने क्लिक की थी। जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी की सोती हुई फोटो शेयर की थी और लिखा था कि इससे पहले की धोनी भाई उठे, मैं एक पिक्चर ले लेता हूं।

26

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की ये तस्वीर चैंपियंस ट्रॉफी 2007 की है। दादा कि ये सोती हुई तस्वीर उनके साथी खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने ही शेयर की थी।
 

36

अक्सर मैच की थकान उतारने के लिए प्लेयर सफर के दौरान अपनी नींद पूरी करते हैं। ऐसी ही ये तस्वीर है सचिन तेंदुलकर की, जिसमें उन्हें फ्लाइट में सोता देख वीरेंद्र सहवाग से रहा नहीं गया और उन्होंने फोटो क्लिक कर शेयर कर दी।

46

इस तस्वीर में राहुल द्रविड़ भी फ्लाइट में कुछ ऐसे सोते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर उस वक्त की है जब द्रविड़ क्रिकेट खेला करते थे। उस वक्त उनके खिलड़ी दोस्तों ने ही उनकी ये तस्वीर वायरल की थी।
 

56

गॉगल्स लगाकर सोते हुए लोग कम ही नजर आते हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट के पूर्व गेंदबाज की ये तस्वीर देखकर आप भी हंस पड़ेंगे। आशीष नेहरा कि यह तस्वीर ड्रेसिंग रूम की है। मई 2016 में वीवीएस लक्ष्मण ने नेहरा कि सोती हुई फोटो खींच कर सोशल मिडिया में शेयर किया थी।

66

मैच की थकान दूर करने के लिए रोहित शर्मा अपने बैग के पास ही सो गए। उनके साथी खिलाड़ी ने ही उनकी फोटो वायरल की थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos