पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी को मंगलवार को पांच साल पूरे हो गए। इस खास मौके पर युवराज ने सोशल मीडिया अकाउंट से पत्नी हेजल को शादी की मुबारकबाद दी। उन्होंने हेजल को टैग करते हुए लिखा, "5 साल और मजबूत, मैं तुम्हें प्यार करता हूं और मिस कर रहा हूं, हम जल्द ही साथ होंगे। शादी की सालगिरह मुबारक हो।"