क्रिकेट छोड़ गांव में इस तरह गन्ना चबा रहा ये खिलाड़ी, शहरी छोरी से गांव की गोरी बनी बीवी

Published : Nov 18, 2020, 03:19 PM ISTUpdated : Nov 18, 2020, 03:24 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क :  आईपीएल 2020 (IPL 2020) से अपना नाम वापस लेने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे है।  रैना मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और इन दिनों वो यही पर परिवार के साथ मौजूद हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह गांव में कभी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते, तो कभी बोरवेल में गन्ना चबाते नजर आ रहे है। वहीं, उनकी पत्नी प्रियंका रैना भी गांव के रंग में रंगी नजर आ रही है। आइए आपको भी दिखाते है रैना की मौज-मस्ती की कुछ तस्वीरें।

PREV
110
क्रिकेट छोड़ गांव में इस तरह गन्ना चबा रहा ये खिलाड़ी, शहरी छोरी से गांव की गोरी बनी बीवी

15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट (Internation Cricket)से संन्यास लेने के बाद सुरैश रैना को उनके फैंस आईपीएल में देखने के लिए उत्सुक थे। लेकिन निजी कारणों के चलते वह इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं बने थे।

210

हालांकि सोशल मीडिया के जरिए रैना अपने फैंस से लगातार इंटरैक्ट करते रहते हैं। उनकी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं।

310

बता दें कि फिलहाल सुरैश रैना जम्मू - कश्मीर (Jammu n Kashmir) में हैं और यहां वह अपने गांव में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। 

410

हाल ही में रैना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टोरीज अपलोड की है। इन वीडियोज को शेयर कर रैना ने लिखा कि गांव का मजा ट्यूबवेल और गन्ना खाने के बिना पूरा नहीं है। इन तस्वीरों में रैना बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। 

510


बच्चों के साथ क्रिकेट खेलती रैना की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनकी इस तस्वीर पर लाखों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं।

610

सिर्फ सुरेश रैना ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी प्रियंका भी पूरी तरह गांव की गोरी बनी नजर आ रही है। रैना के साथ इस तस्वीर में फुलकारी का दुपट्टा और सलवार सूट पहने वे बहुत खूबसूरत लग रही है।

710

बता दें कि इससे पहले रैना ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थी। रैना छोटी दिवाली के मौके पर वाइफ प्रियंका, बेटी ग्रेसिया और बेटे रियो के साथ पूजा करते हुए नजर आए थे। उन्होंने पूजा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

810

हाल ही में सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ कपिल शर्मा के शो पर गए थे। तब प्रियंका ने कपिल के साथ कई मजेदार किस्से शेयर किए थे।

910

बता दें कि सुरेश रैना ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। रैना ने भारत के लिए 226 एकदिवसीय, 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 18 टेस्ट खेले हैं।

1010

Recommended Stories