कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुई महिला क्रिकेटर, पूनम यादव से लेकर मिताली तक सबने दिल खोल कर किया दान

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारतीय महिला टीम सामने आई है। क्रिकेटर मिताली राज ने दस लाख और पूनम यादव ने दो लाख रूपये दान किए हैं। इससे पहले 16 साल की ऋचा घोष ने 1 लाख रुपये दान करके सभी का दिल जीत लिया था। पुरुषों से तुलना करें तो भारत की महिला क्रिकेटर दान करने के लिए आगे आई हैं। जबकि टीम इंडिया के सितारे इस मामले में पीछे रहे हैं। धोनी कोहली जैसे खिलाड़ियों को इस बात को लेकर आलोचना का सामना भी करना पड़ा है। आइए देखते हैं भारत की महिला खिलाड़ियों ने अब तक कितना दान किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2020 5:08 AM IST

15
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुई महिला क्रिकेटर, पूनम यादव से लेकर मिताली तक सबने दिल खोल कर किया दान
टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण के कर्मचारियों ने भी तीन दिन का वेतन दिया है जो करीब 76 लाख रूपये है ।
25
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली ने प्रधानमंत्री राहत कोष और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच पांच लाख रूपये देने की घोषणा की ।
35
महिला वर्ल्डकप में सरप्राइज के तौर पर शामिल होने वाली ऋचा घोष ने 1 लाख रुपये दान करने की घोषणा की थी।
45
वहीं महिला टी20 विश्व कप 2020 में भारत के फाइनल तक पहुंचने के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली पूनम ने दो लाख रूपये दिये हैं ।
55
भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने भी डेढ लाख रूपये का योगदान दिया ।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos