उर्वशी से लेकर परणीति तक, नताशा से पहले इन एक्ट्रेस के साथ रहा है हार्दिक का अफेयर

नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 31 दिसंबर को गर्लफ्रेंड नताशा के साथ अपने रिश्ते की बात स्वीकार की और अगले दिन ही उन्होंने सगाई कर ली। नताशा के साथ हार्दिक के अफेयर की खबरे कई महीनों से आ रही थी, पर हार्दिक ने इन बातों पर अपनी सहमति नहीं दी थी। नताशा से पहले भी हार्दिक का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, हार्दिक ने कभी भी इन बातों पर अपनी मुहर नहीं लगाई थी।  
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 1:36 PM IST
110
उर्वशी से लेकर परणीति तक, नताशा से पहले इन एक्ट्रेस के साथ रहा है हार्दिक का अफेयर
नताशा के साथ सगाई करने से पहले हार्दिक का नाम एली एवराम, परणीति चोपड़ा, लिशा शर्मा, और शिबानी दांडेकर जैसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है।
210
हार्दिक की मंगेतर नताशा एक सर्बियन मॉडल हैं। नताशा ने नच बलिए और आइटम नंबर के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। बादशाह के साथ उनका गाना डीजे वाले बाबू खासा लोकप्रिय हुआ था।
310
बॉलीवुड एक्ट्रेस एली एवराम के साथ भी हार्दिक का नाम जुड़ चुका हैं। एली एवराम को कई बार फैमिली फंक्शन में भी हार्दिक के साथ देखा गया था।
410
हार्दिक परणीति के बीच अफेयर की खबरें भी सामने आई थी। हालांकि बाद में दोनों ने इन बातों का खंडन किया था। ये पूरी बात परणीति की एक पोस्ट से शुरू हुई थी, जिसमें हार्दिक ने कमेंट किया था।
510
हार्दिक पांड्या का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस लिशा शर्मा से भी जुड़ चुका है। इन दोनों ने साथ में कई बार फोटो भी शेयर की थी। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था।
610
सिंगर और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर के साथ भी हार्दिक का नाम जुड़ चुका है। शिबानी ने मैच के बाद हार्दिक को जीत बधाई दी थी। हार्दिक ने भी शिवानी को जवाब देते हुए धन्यवाद कहा था।
710
उर्वशी और हार्दिक पांड्या एक पार्टी में साथ देखे गए थे। इसके बाद ही इन दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थी। इस रिश्ते पर भी हार्दिक या उर्वशी ने कभी अपनी सहमति नहीं दी।
810
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ भी हार्दिक का नाम जोड़ा गया था। हार्दिक और ईशा के जल्द ही शादी करने की खबरें भी सामने आई थी।
910
एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर के साथ भी हार्दिक का नाम जुड़ा था। नताशा के साथ रिश्ते पर मुहर लगने से पहले हार्दिक का नाम अमायरा दस्तूर के साथ भी जोड़ा जा रहा था। अमायरा दस्तूर हार्दिक के 25वें जन्मदिन में भी उनके साथ थी।
1010
हार्दिक भी नताशा के पहले बॉयफ्रैंड नहीं हैं। हार्दिक से पहले नताशा का नाम एक्टर एली गोनी के साथ जोड़ा गया था। नताशा और एली गोनी टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें में रिलेशनशिप में थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos