Published : Mar 05, 2020, 04:41 PM ISTUpdated : Mar 05, 2020, 04:44 PM IST
नई दिल्ली. 2008 में शुरु हुई इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं। इसी महीने के अंत तक इस लीग की तेरहवां सीजन शुरू हो जाएगा और दुनियाभर के खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने मैदान में उतरेंगे। इस लीग के 12 सालों में कई खिलाड़ी ने अपना मुकाम हासिल किया। किसी ने एक मैच में अपना नाम बनाया तो किसी ने एक सीजन में अपना कमाल दिखाया, पर कुछ ही खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने हर सीजन में रन बनाए हैं। क्रिस गेल , एबी डिविलियर्स और डेविड वार्नर जैसे विदेशी खिलाड़ी भी इनमें शामिल हैं। हम आपको ऐसे ही 10 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अब तक IPL में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर सुरेश रैना और रॉबिन उथ्प्पा जैसे खिलाड़ियों का नाम भी IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल है। इस मामले में कोहली पहले पायदान पर हैं, जबकि धोनी यहां भी सातवें नंबर पर कब्जा किए हुए हैं।
211
कोहली साल 2008 से ही इस लीग के साथ जुड़े हुए हैं। IPL के पहले सीजन में यह खिलाड़ी बेंगलुरू की टीम के साथ जुड़ गया था। हालांकि कोहली का कमाल सबसे ज्यादा साल 2016 में देखने को मिला था, जब उन्होंने एक ही सीजन में 4 शतक के साथ 900 से ज्यादा रन बना दिए थे।
311
सुरेश रैना भले ही अब रन बनाने के मामले में कोहली से पिछड़ गए हों, पर इस लीग के सबसे बड़े रनबाज रैना ही हैं। उन्होंने IPL के हर सीजन में लगातार अपनी टीम के लिए रन बनाए हैं।
411
टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा भी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। IPL में हैट्रिक लेकर सुर्खियों में आने वाले रोहित शर्मा ने बाद में अपने बल्ले का जलवा दिखाया और इस सूची में अपना नाम दर्ज कराया। कभी फिनिशर के रूप में खेलने वाले रोहित अब मुंबई के कप्तान हैं और कई बार पारी की शुरुआत करने भी आते हैं।
511
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब कई टीमों के लिए अहम पारियां खेली हैं और फिलहाल हैदराबाद की टीम के लिए अपना जलवा दिखा रहे हैं।
611
शिखर धवन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2013 से कमाल करना शुरू किया हो पर IPL में उनका जलवा पहले सीजन से ही जारी है। इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में धवन पांचवे नंबर पर हैं।
711
क्रिस गेल को IPL के शुरुआती सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला और वो अपनी बारी इंतजार करते रहे। लंबे समय बाद उन्हें अपने बल्ले का कमाल दिखाने का मौका मिला और तब से हर साल गेल का बल्ला जमकर बोलता है। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी उनके नाम ही है।
811
टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस सूची में भी अपने फेवरेट सातवें नंबर हैं। फिनिशर के रूप में खेलते हुए उन्होंने 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। यही वजह है कि उनकी टीम चेन्नई का जीत का प्रतिशत बाकी सभी टीमों से बेहतर है।
911
साल 2007 में टीम इंडिया को T-20 वर्ल्डकप जीतने में मदद करने वाले रॉबिन उथप्पा ने IPL में जमकर अपना जलवा दिखाया है। भारतीय टीम में भले ही उन्हें ज्यादा मौका ना मिला हो पर इस लीग में उन्होंने खूब रन बनाए हैं।
1011
गौतम गंभीर अब IPL से भी संन्यास ले चुके हैं और राजनीति में अपनी पारी खेल रहे हैं। हालांकि उनके रिकॉर्ड अभी भी कायम हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में उनका नाम नौवें नंबर पर दर्ज है।
1111
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचाने जाने वाले डिविलियर्स ने IPL में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं। तेजी से रन बनाने के लिए डिविलियर्स अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और अक्सर मैच पलटने वाली पारियां खेलते नजर आते हैं।