नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते इस साल भले ही क्रिकेट फैंस को IPL का मजा नहीं मिल रहा है, पर 2013 में आज के दिन ही क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया था। वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज ने बेंगलुरू की टीम के लिए शानदार 175 रन बनाए थे और अपने दम पर पुणे वारियर्स की टीम को मैच से बाहर कर दिया था। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में अपना शतक पूरी कर लिया था, जो कि उस समय का सबसे तेज शतक था। गेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने जमैका में एक शानदार घर खरीद रखा है, जो किसी महल से कम नहीं है। इसकी कीमत 50 करोड़ से भी ज्यादा है। गेल इस बंगले में अक्सर मैच जीतने के बाद पार्टियां करते रहते हैं।