स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम की शान रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे है। एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर की और बताया कि, वो जुलाई 2021 में दूसरी बार माता-पिता बनने वाले है। वहीं, उनकी 5 साल की बेटी हिनाया हीर (Hinaya Heer Plaha) अब बड़ी बहन बनने वाली है। लंबे बाल और बड़ी-बड़ी आंखों वाली हरभजन की बेटी हिनाया बहुत ही क्यूट हैं। आइए आज हम आपको दिखाते हैं छोटी सरदानी की 10 सुपर क्यूट फोटोज....
टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर रहे हरभजन सिंह दूसरी बार पापा बनने वाले हैं। इससे पहले हरभजन और गीता के घर 28 जुलाई 2016 में बेटी हिनाया का जन्म हुआ और अब जुलाई में ही उनके घर दूसरा बेबी आने वाला है
210
गीता बसरा और उनके पति हरभजन सिंह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते है और उनकी तस्वीरें भी आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आते हैं।
310
हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उसमें भी उनकी बेटी एक छोटी सी टी शर्ट हाथ में पकड़े नजर आ रही हैं। जिसमें लिखा हुआ है, 'जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली हूं।'
410
बता दें कि, हरभजन सिंह और गीता ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 29 अक्टूबर 2015 को शादी की थी। दोनों बॉलीवुड और क्रिकेट के बेहतरीन कपल्स में से एक है।
510
गीता अक्सर अपनी बेटी को अपने जैसी ड्रेस पहनाकर उनके साथ मैचिंग करती हैं। सोशल मीडिया पर गीता और उनकी बेटी की तस्वीरें तेजी से वायरल होती है।
610
हिनाया के बर्थडे की ये फोटो काफी पसंद की गई थी, जिसमें वह बार्बी डॉल की तरह दिख रही हैं।
710
अपने पापा को किस करती हिनाया की ये फोटो पापा और बेटी के रिलेशन को साफ दिखाती हैं। दोनों की इस फोटो पर हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट किए थे।
810
बता दें कि, हरभजन सिंह ने कोरोना के चलते आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेला था, लेकिन के इस सीजन में वह सीएसके नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।
910
बचपन से ही भज्जी की बेटी बहुत ही क्यूट हैं। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पहली बार दर्शन करने की उसकी ये फोटो फैंस को बहुत पसंद आई थी।
1010
सचिन के साथ हिनाया की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। शिखर धवन भी हरभजन की बेटी संग मस्ती करते नजर आ चुके हैं।