इस तरह मनाया बेबी शावर
हाल ही में गीता बसरा ने अपनी गोद भराई की रस्म पूरी की। हालांकि, उनका बेबी शावर काफी अलग अंदाज में मनाया गया। पंजाबी ढोल-नागड़ों के बिना गीता की गोद भराई वर्चुअली की गई। जी हां, कोरोनाकाल में उनके दोस्तों और करीबियों ने ऑनलाइन उनके लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया था।