टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, देखें PHOTOS

Hardik-Krunal Meets Amit Shah. बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या को श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया है। इसके साथ ही उन्हें वनडे टीम का वाइस कैप्टन भी बनाया गया है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई भविष्य की टीम को तैयार कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 3 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली है। इससे पहले हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है...
 

Manoj Kumar | / Updated: Dec 31 2022, 04:07 PM IST
15
टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, देखें PHOTOS

ट्विटर पर शेयर की फोटो
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और यह तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे और माना जा रहा है कि भविष्य में उन्हें वनडे टीम का भी कप्तान बनाया जाएगा।

25

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- होम मिनिस्टर अमित शाह का हमें आमंत्रित करने और हमारे लिए समय निकालने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। आपसे मिलना सौभाग्य की बात है।

35

टीम इंडिया में कप्तानी के दावेदार
हार्दिक पंड्या ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की और खिताब भी जीता। इसके अलावा वे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे पर भी टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड की कप्तानी कर चुके हैं। इस वक्त उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

45

भाई क्रुणाल भी हैं क्रिकेटर
हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि वे अपने परफार्मेंस की वजह से करीब डेढ़ साल से बाहर हैं। क्रुणाल ने भारत के लिए अंतिम वनडे मैच जुलाई 2021 में खेला था। वहीं टी20 मैच भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में ही खेला था।

55

नए साल में नया आगाज करेंगे हार्दिक
साल 2023 में भारतीय टीम और हार्दिक पंड्या दोनों के लिए बड़े मौके हैं क्योंकि 2023 में ही वनडे का विश्व कप भी खेला जाएगा। माना जा रहा है कि टी20 का कप्तान बनाकर बीसीसीआई हार्दिक को तैयार कर रहा है क्योंकि रोहित शर्मा की उम्र और फिटनेस अब उनका साथ नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

2022 में आखिरी सनराइज के साथ विराट-अनुष्का ने शेयर की पोस्ट, मॉम-डैड की बाहों में खिलखिलाती रहीं वामिका
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos