नताशा से पहले 6 एक्ट्रेस के साथ थी हार्दिक पांड्या की अफेयर की खबर, प्रियंका चोपड़ा की बहन के साथ भी जुड़ा नाम

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 11 अक्टूबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये धाकड़ बल्लेबाज अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर वह, उनका बेटा और उनकी बीवी छाई रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नताशा से पहले भी हार्दिक की लाइफ में कई लड़कियां आ चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा से लेकर एली अवराम तक के साथ उनके अफेयर की चर्चा थी। उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, इस खिलाड़ी की लेडी लव के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2021 7:13 AM IST
17
नताशा से पहले 6 एक्ट्रेस के साथ थी हार्दिक पांड्या की अफेयर की खबर, प्रियंका चोपड़ा की बहन के साथ भी जुड़ा नाम

नताशा से पहले एली अवराम (Elli Avram) के साथ हार्दिक का रिश्ता सबसे लंबा रहा। उन्हें बिग बॉस की इस फेमस एक्ट्रेस के साथ कई मौकों पर स्पॉट किया गया था। दोनों एक साथ कई फंक्शन और शादियों में शामिल होते थे और कई बार आउटिंग पर भी देखे जाते थे। 

27

एक्ट्रेस एली अवराम के साथ हार्दिक के अलग होने के कुछ समय बाद, उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) के साथ जोड़ा जाने लगा। वे एक पार्टी में मिले और अपने अफेयर को सीक्रेट रखने की काफी कोशिश की थी, लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए।

37

हार्दिक पांड्या कोलकाता की मॉडल लिशा शर्मा (Lisha Sharma) को भी डेट कर चुके हैं और अक्सर उनके साथ स्पॉट किए जाते थे। यहां तक ​​कि, उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक भी कर दिया था और लिशा शर्मा हार्दिक को अपना 'बू' कहकर बुलाती थीं। पांड्या ने बाद में एक पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने ब्रेकअप की जानकारी भी दी थी।

47

पांड्या का नाम हेट स्टोरी 4 की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से काफी समय तक जुड़ा रहा। उर्वशी कथित तौर पर दोनों पांड्या भाइयों की दोस्त थीं लेकिन हार्दिक के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी चर्चा में थी। 

57

2017 में हार्दिक का नाम एक्ट्रेस और सिंगर शिबानी (Shibani Dandekar) के साथ भी जोड़ा गया था। एक ट्विटर इंटरेक्शन में हार्दिक ने शिबानी के मैसेज का जवाब देते हुए धन्यवाद दिया। जिसका शिबानी ने "मुआह, बीस्ट मोड" के साथ जवाब दिया। हालांकि उनके लिंकअप की अफवाहें बहुत जल्द ही खत्म हो गई थी।

67

2017 में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और हार्दिक की अफेयर की खबर भी थी, जब एक्ट्रेस के एक पोस्ट को ट्वीट करने के बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया। परिणीति ने ट्वीट कर लिखा था कि, 'सबसे अद्भुत साथी के साथ सही यात्रा! प्यार हवा में है।' इस पर हार्दिक ने कमेंट करते हुए जवाब दिया, 'क्या मैं अंदाजा लगा सकता हूं? मुझे लगता है कि यह दूसरा बॉलीवुड-क्रिकेट लिंक है: पी। वैसे बढ़िया क्लिक।' बाद में उन्होंने अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा कि वे एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं।

77

कई सारे लिंकअप और ब्रेकअप के बाद हार्दिक का दिल सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (natasa stankovic) पर आया। रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक और नताशा पहली बार एक नाईटक्‍लब में मिले थे। दोनों की यह मुलाकात बहुत ही जल्‍द प्‍यार में बदल गई। जनवरी 2020 में दोनों में दोनों ने सगाई की और मई में शादी करने का बाद जुलाई में उनके बेटे का भी जन्म हो गया।

ये भी पढ़ें- इतनी लैविश लाइफ जीता है मुंबई इंडियंस का ये स्टार, कई मामालों में कोहली को भी छोड़ा पीछे

DC vs CSK: रोती हुई बच्ची को धोनी ने ऐसे किया खुश, विनिंग शॉट देखकर ऐसा था वाइफ साक्षी का हाल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos