शादी से पहले पापा बनने वाले हैं हार्दिक पंड्या शेयर की गर्भवती मंगेतर की फोटो, कोहली से मिला ऐसा रिएक्शन

नई दिल्ली.  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या पिता बनने वाले हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। पंड्या ने यह खबर सुनाकर अपने तमाम फैंस को सरप्राइज दिया। हाल ही में पांड्या ने मंगेतर की प्रेग्नेंसी अनाउंस की । हार्दिक और नताशा के ये गुड न्यूज़ अनाउंस करते ही सोशल मीडिया बधाई संदेशों से पटा नजर आ रहा है। अभिनेत्री नताशा की गर्भवती वाली फोटो काफी वायरल हो रही है। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है। हम जल्द ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं।'

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2020 8:26 AM IST / Updated: Jun 01 2020, 02:29 PM IST
19
शादी से पहले पापा बनने वाले हैं हार्दिक पंड्या शेयर की गर्भवती मंगेतर की फोटो, कोहली से मिला ऐसा रिएक्शन

इसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या और नताशा को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई। धड़ाधड़ कमेंट और मैसेज की जैसे बरसात हो गई और संदेश भेजे जाने लगे। 
 

29

पंड्या पिता बनने वाले हैं, ये खबर जानकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आप दोनों को शुभकामनाएं। आपके परिवार में तीसरे सदस्य के लिए बहुत सारा प्यार और दुआएं।'

39

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने लिखा, 'हार्दिक और नताशा को बधाई, उनके अलावा युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मुंबई इंडियंस के उनके टीम साथी ईशान किशन ने भी बधाई दी है।'

49

इसी बीच नताशा की प्रेग्नेंसी को लेकर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड एली गोनी का रिएक्शन भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। नताशा के बेबी बंप पोस्ट पर एली गोनी ने उन्हें बधाई दी है साथ ही दिल वाला इमोजी भी बनाया है। ऐसे में अली का ये रिएक्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

59

बता दें कि नताशा ने एली गोनी के साथ नच बलिए में भी हिस्सा लिया था। हालांकि अभी नताशा जहां हार्दिक के साथ सैटल हो गई हैं वहीं एली भी उनके काफी अच्छे दोस्तों की लिस्ट में आते हैं। नताशा को सही मायनों में पहचान रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना' से मिली।

69

आपको बता दें कि हार्दिक‍ ने सोशल मीडिया पर नताशा के बेबी बंप के साथ तस्‍वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा कि हम अपनी जिंदगी में जल्‍द ही एक नई जिंदगी का स्‍वागत करने के लिए उत्‍साहित हैं।

 

79

हार्दिक पंड्या ने जैसे ही इस तस्वीर को पोस्ट किया, खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। इसमें चहल और टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने सबसे पहले बधाई दी।

89

नताशा मूल रूप से सर्ब‍िया की रहने वाली हैं। वो 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म 'सत्याग्रह' के एक आइटम सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि नए साल के मौके पर हार्दिक ने खास अंदाज में नताशा को प्रपोज किया था। उन्‍होंने घुटने के बल बैठकर रिंग के साथ नताशा को प्रपोज किया था। जवाब में नताशा ने भी उन्हें अपना हमसफर बनाने के लिए हामी भरी। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

 

99

नताशा और हार्दिक दोनों की Pet लवर्स हैं और लॉकडाउन में दोनों ही अपने कुत्तों से साथ खूब मस्ती करते हैं। बता दें कि नताशा हार्दिक से उम्र में एक साल बड़ी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos