भले ही इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच छठे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप हुई, जो छठे विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप है। इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और यूसुफ पठान के नाम था, जिन्होंने साल 2009 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी।