खुले बाल और छोटा सा टॉप पहन नजर आईं हार्दिक की वाइफ, कुछ ही घंटों में साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों ने किया LIKE

Published : May 06, 2021, 12:41 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल स्थगित होने के बाद मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) अपने घर लौट आए हैं। वहीं, उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज में नताशा काफी स्टाइलिश लग रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, मिसेज पंड्या की ये खूबसूरत फोटो..

PREV
16
खुले बाल और छोटा सा टॉप पहन नजर आईं हार्दिक की वाइफ, कुछ ही घंटों में साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों ने किया LIKE

नताशा ने शेयर की ग्लैमरस फोटो
हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक सबसे स्टाइलिश सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं। अक्सर वे अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल में नताशा ने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

26

ब्लू-व्हाइट का गजब कॉम्बिनेशन
इन तस्वीरों में नताशा सफेद रंग का फ्लेयर्ड जींस और ब्लू कलर का क्रॉप टॉप पहनी हुई हैं। साथ ही ब्लैक और पिंक कलर का हैंड बैग उनके लुक का कंम्पलीट कर रहा है।

36

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
इंस्टाग्राम पर नताशा की इन खूबसूरत फोटोज को बहुत प्यार मिल रहा है। 17 घंटे में 3.5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया। वहीं, फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। कोई उन्हें क्वीन (रानी) कह रहा है, तो कोई गॉर्जियस लिख रहा हैं।

46

मैगी बनाते हार्दिक का वीडियो हुआ वायरल
आईपीएल खत्म होने के बाद हार्दिक की भाभी और क्रुणाल पंड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा (pankhuri sharma) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके देवर उर्फ हार्दिक पंड्या किचन में मैगी बनाते नजर आ रहे हैं।

56

IPL में नताशा ने लगाया ग्लैमर का तड़का
भले ही आईपीएल कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन टूर्नामेंट के आधे सीजन में हार्दिक की वाइफ छाई रहीं। कभी अपनी गर्ल गैंग के साथ स्टैंड्स में मुंबई को चीयर करती, तो कभी पूल में चिल करती उनकी तस्वीरें वायरल होती रही।

66

नताशा के साथ अगस्त्य की मस्ती
मैच के अलावा इस सीजन में हार्दिक के बेटे अगस्त्य की मस्ती देखने लायक थी। कभी मां के साथ पूल में खेलती, तो कभी पापा संग समुद्र किनारे झूले पर झूलती उनकी तस्वीरें बहुत पसंद की गई थी।
 

Recommended Stories