स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने अपने टेस्ट करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा या रवि शास्त्री आपको क्रिकेट का ककहरा नहीं सिखाते। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मुझमें आत्मविश्वास पैदा किया और यही वजह है कि मैं अपने फैसले खुद लेने लगा। हार्दिक पंड्या 'क्रिकबज' से बातचीत कर रहे थे। पंड्या ने सितंबर 2018 से टेस्ट मैच नहीं खेला है। अब तक उन्होंने 11 टेस्ट खेले हैं। पिछले साल कमर के ऑपरेशन के बाद वे अब रिकवरी कर रहे हैं। उन्होंने 'क्रिकबज' से बातचीत के दौरान कहा कि कमर की सर्जरी के बाद फिलहाल टेस्ट क्रिकेट खेलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।