वहीं, हार्दिक की बात करें तो, पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन शानदार चल रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ भी हार्दिक ने टी-20 सीरीज में धुआंधार प्रदर्शन किया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था।