मुंबई की सड़कों पर निकले स्टार प्लेयर हार्दिक पंड्या, बीवी और भाई ने भी दिया ऐसा रिएक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ इंडियन क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेल रही है, तो दूसरी तरफ टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) मुंबई की सड़कों पर घूमते दिखे। दरअसल, इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक अब अपने परिवार के पास इंडिया वापस आ गए हैं। ऐसे में वह कभी अपनी बीवी-बच्चे के साथ एंजॉय करते, तो कभी चिल मारते नजर आ रहे है। हाल ही में हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उनका स्वैग देखकर फैंस भी उनके कायल हो गए।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2020 9:51 AM
18
मुंबई की सड़कों पर निकले स्टार प्लेयर हार्दिक पंड्या, बीवी और भाई ने भी दिया ऐसा रिएक्शन

हार्दिक पंड्या भारत के उन खिलाड़ियों में से एक है, जो सिर्फ अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उनका स्वैग फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

28

दरअसल, 4 महीने से इंडिया से बाहर रहने के बाद अब हार्दिक अपने शहर मुंबई लौट आए है। ऐसे में मुंबई की सड़कों पर निकलकर उन्होंने अपनी शानदार तस्वीर क्लिक करवाई और अपने इंस्टा अकाउंट पर इसे शेयर की।

38

फोटो को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा- 'एंटी सोशल'। इस तस्वीर में हार्दिक एक बैरिकेट के पीछे खड़े हुए हैं और ग्रे टीशर्ट के साथ उन्होंने चैक्स वाली शर्ट पेयर इन कर रखी है। हाथों में महंगी घड़ी और उंगुठी, साथ ही गले में मोटी सी चेन उनके लुक को कम्पलीट कर रही है।

48

हार्दिक की इस तस्वीर पर उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) ने फायर इमोजी सेंड कर उन्हें हॉट बताया, तो वहीं, हार्दिक के भाई और मुंबई इंडियंस के प्लेयर क्रुणाल पंड्या ने भी उनकी तस्वीर पर अपना रिएक्शन दिया।

58


पत्नि और भाई के साथ हजारों-लाखों लोग हार्दिक की फोटो पर लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'जब जेब मे मनी हो ना तो कुंडली मे शनी होने से कोई फरक नहीं पडता'। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि 'ये टीम इंडिया के बेस्ट प्लेयर्स में से एक है'।

68

हार्दिक पंड्या के साथ ही उनकी पत्नी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति हार्दिक पांड्या और बेटे अगस्त्य का क्यूट सा वीडियो शेयर किया है जिसमें हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य को बाहर घूमाते हुए नजर आ रहे थे।

78

इसके साथ ही वो आए दिन अपने बेटे के फनी वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। इस फोटो में हार्दिक और नताशा का बेटा पलंग पर लेटकर अपने टॉय के साथ खेलता नजर आ रहा है। मम्मी नताशा ने क्रिसमस से पहले बेटे के लिए खास तरह की आईसक्रीम भी बनवाई है।

88

वहीं, हार्दिक की बात करें तो,  पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन शानदार चल रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ भी हार्दिक ने टी-20 सीरीज में धुआंधार प्रदर्शन किया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos