तलाकशुदा थीं हसीन जहां
हसीन जहां तलाकशुदा थीं। उनकी पहली शादी पश्चिम बंगाल के बीरभूम में किराना की दुकान चलाने वाले सैफुद्दीन से साल 2002 में हुई थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां भी हैं। हसीन जहां ग्लैमर की दुनिया में जाना चाहती थीं। 2010 में उनका सैफुद्दीन से तलाक हो गया, लेकिन यह बात उन्होंने शमी को नहीं बताई थी।