हसीन जहां ने पति शमी के साथ पुरानी न्यूड फिर से की शेयर, इस बार सैफ और करीना को लिया निशाने पर

Published : Feb 16, 2021, 12:14 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : अपनी बोल्ड आदाओं से सभी को हैरान करने वाली मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वाइफ ने इस बार बॉलीवुड की बेबो उर्फ करीना कपूर खान और उनके पति (kareena kapoor and saif ali khan) को ही निशाने पर ले लिया है। दरअसल, हसीन (Hasin Jahan) ने अपने पति के साथ पुरानी सेमी न्यूड फोटो शेयर की है। साथ ही करीना और सैफ की भी मूवी की एक फोटो उसके साथ ही लगाई है। जिसमें दोनों कपल एक जैसा पोज देते नजर आ रहे हैं। हसीन ने फोटो शेयर कर करीना और सैफ को खूब सुनाया। आइए आपको भी बताते हैं, कि किस तरह शमी की वाइफ ने नवाब साहब और उनकी बेगम को निशाने पर लिया।

PREV
17
हसीन जहां ने पति शमी के साथ पुरानी न्यूड फिर से की शेयर, इस बार सैफ और करीना को लिया निशाने पर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने हाल ही में अपने पति के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वह टॉपलेस हैं और शमी उन्हें पकड़े हुए हैं।

27

हसीन ने इस फोटो के साथ बॉलीवुड फिल्म कुर्बान का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें करीना कूपर और सैफ अली खान भी उसी तरह पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

37

फोटो को शेयर करते हुए शमी की वाइफ ने करीना पर जमकर निशाना साधा और लिखा कि 'तुम करो तो रासलील, हम करें तो कैरेक्टर ढीला।' उनके इस पोस्ट पर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। कोई इसे 'बकवास' कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि 'अब तो शमी भाई को छोड़ दो।'

47

बता दें कि पत्नी के साथ न्यूड फोटो वायरल होने के बाद शमी काफी ट्रोल हुए थे। दरअसल, हसीन ने उनसे अलग होने के बाद मई 2020 में ये फोटो शेयर की थी और लिखा था कि "कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई, झूठ बुर्का डाल कर बेपर्दा सच को मिटा नहीं सकता। मगरमच्छ के आंसू कुछ दिनों का ही सहारा होते हैं।

57

मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच लगभग 4 साल से विवाद चल रहा है। इसकी शुरुआत तब हुई थी जब हसीन ने कुछ फोन कॉल रिकॉर्ड और मैसेज के फोटो फेसबुक पर शेयर कर यह कहा था कि शमी का अवैध संबंध चल रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने शमी पर यौन उत्पीड़न और मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था।

67

बता दें कि अभी हसीन जहां और शमी के बीच तलाक भी नहीं हुआ है, लेकिन पति से अगल होने के बाद हसीन जहां ने बेटी के नाम के साथ शमी की जगह जहां सरनेम लगा दिया है। 
 

77

वहीं, शमी की बात की जाए तो कलाई की चोट के चलते वह फिलहाल भारत- इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि आने वाले मैचों में उन्हें टीम में जगह मिल सकती है।

Recommended Stories