ICC ने ट्विटर पर सुपर ओवर को लेकर पूछा सवाल, यूजर्स ने किये ''FUNNY'' कमेंट

लंदन. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराते हुए 2019 वर्ल्डकप का फाइनल जीत लिया है। मैच टाई होने के बाद सुपरओवर कराया गया, जिसके बाद सुपरओवर भी टाई रहा। दोनों टीमों ने सुपरओवर में 15-15 रन बनाए जिसके बाद मैच का फैसला बाउंड्री के आधार पर हुआ। इसमें इंग्लेंड मैच का विजेता घोषित कर दिया गया। मैच के रोमांच को देखते हुए आईसीसी ने भी एक ट्वीट फेसबुक पर क्रिकेट फैन्स को किया। जिसमें आईसीसी ने लिखते हुए क्रिकेट फैन्स से पूछा- एक शब्द में बताएं कि जब आपने स्क्रीन पर 'सुपर ओवर' फ्लैश होते देखा तो आपको कैसा लगा। आईसीसी के इस ट्वीट के बाद कमेंट की बाढ़ आ गई। यूजर्स तरह के फनी कमेंट करके आईसीसी को ट्रोल करने लगे। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा - ''क्यों एग्जाम है मेरा, डिग्री मिलना है मुझे।''

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2019 9:57 AM IST / Updated: Jul 15 2019, 03:34 PM IST
15
ICC ने ट्विटर पर सुपर ओवर को लेकर पूछा सवाल, यूजर्स ने किये ''FUNNY'' कमेंट
आईसीसी ने लिखते हुए क्रिकेट फैन्स से पूछा- एक शब्द में बताएं कि जब आपने स्क्रीन पर 'सुपर ओवर' फ्लैश होते देखा तो आपको कैसा लगा!
25
एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा - क्यों एग्जाम है मेरा, डिग्री मिलना है मुझे।
35
इस ट्वीट में यूजर ने एक ममी की फोटो शेयर करते हुए आईसीसी लिखा है।
45
इसमें नादान परिंदे ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करते हुए कहा - मुझे माफ करना मैं सूर्यवंशनम फिल्म देखने में बिजी था।
55
एक यूजर ने लिखा अगर बाउंड्री भी बराबर होती तो क्या तोलकर विजेता का फैसला करते ।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos