स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच (Ind vs Eng, 3rd test) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की पूरी टीम 48 ओवर में सिर्फ 112 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने जहां गेंदबाजी में कमाल किया, वहीं हिटमैन शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल करके दिखाया और तीसरे टेस्ट के पहले दिन नाबाद 57 रनों की पारी खेली। दूसरे दिन उनकी पारी की शुरुआत यहीं से हुई। इससे पहले उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 161 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि रोहित अपने खेल के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते है कि रितिका से शादी से पहले रोहित का नाम 3 और लड़कियों के साथ जुड़ चुका था। आइए आपको बताते हैं किन-किन लड़कियों के साथ रोहित के अफेयर की अफवाह उड़ी।