IND vs ENG test match: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची रोहित एंड टीम, इस तरह स्वैग में नजर आए खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के युवा खिलाड़ी भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहे हैं, तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा की अगुवाई में टेस्ट मैच के लिए लंदन पहुंच गए हैं। जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG test match) एक टेस्ट मैच खेलना है। गुरुवार को टीम लंदन के लिए रवाना हुई। जिसमें विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और कई खिलाड़ी नजर आए। आपको दिखाते हैं इन खिलाड़ियों की तस्वीर और उनकी जीत की तैयारी कैसी है...

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 8:12 AM IST
17
IND vs ENG test match: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची रोहित एंड टीम, इस तरह स्वैग में नजर आए खिलाड़ी

आईपीएल 2022 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बैक टू बैक कई सारी सीरीज खेलने वाली है। हाल ही में टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की t20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलना है और इसी के साथ भारतीय युवा टीम और आयरलैंड का दौरा भी करेगी।

27

गुरुवार को इंग्लैंड के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी जोश में नजर आए। इस तस्वीर में ही देख लीजिए विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएस भरत और प्रसिद्ध कृष्णा मिशन इंग्लैंड के लिए रवाना हो रहे हैं।

37

बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, लेकिन वो आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाई थी, इसलिए वह इंग्लैंड का दौरा दोबारा कर रही है। यह मैच 1 से 5 जुलाई तक खेला जाएगा। चार टेस्ट मैच के बाद फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है।

47

हालांकि, अभी पूरी भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना नहीं हुई है। हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम के बाकी सदस्य फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। इसके बाद वह इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

57

1 से 5 जुलाई तक खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम लिसेस्टरशायर के खिलाफ 24 से 27 जून तक एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

67

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की बात की जाए, तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज और उमेश यादव शामिल है।

77

हालांकि, केएल राहुल इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह उप कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos