IND vs NZ: इतनी लक्जीरियस लाइफ जीते है इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज Shreyas Iyer, देखें उनकी लाइफस्टाइल

Published : Nov 26, 2021, 12:13 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क :  भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) अपने डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले अय्यर ने अपने पहले मैच में भी शतक जड़ दिया है। इस मैच में उन्होंने 171 गेंद पर 105 रन अपने नाम किए। इसके साथ ही वो डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बनें। अय्यर अपने खेल के साथ-साथ काफी स्टाइलिश प्लेयर भी हैं। उनके कपड़ों से लेकर कार कलेक्शन तक कैसी है उनकी लक्जीरियस लाइफस्टाइल, आइए आपको बताते हैं...

PREV
18
IND vs NZ: इतनी लक्जीरियस लाइफ जीते है इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज Shreyas Iyer, देखें उनकी लाइफस्टाइल

मुंबई में जन्मे 26 साल के श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं। शुक्रवार को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में भी 157 गेंदों पर शतक जड़ दिया। अपनी धुआंधार पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 105 रन बनाएं।

28

लिव लाइफ किंग साइज.. ये कहावत श्रेयस अय्यर पर बखूबी जमती है। अपने खेल के साथ ही वह अपनी लाइफ भी किसी स्टार से कम नहीं जीते हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। 

38

बीसीसीआई की ओर से उन्हें हर साल 1 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स उन्हें हर साल आईपीएल में लगभग 7 करोड़ रुपये की सैलरी देती है। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए हर साल 50 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं।

48

श्रेयस अय्यर का मुंबई में एक शानदार फ्लैट भी है। उन्होंने कुछ समय पहले ही लोअर परेल में वर्ल्ड टावर्स में 2,618 वर्ग फुट में फैले एक लग्जरी अपार्टमेंट को 11.85 करोड़ रुपये में खरीदा था।

58

इतना ही नहीं अय्यर को कार का बहुत शौक है, श्रेयस की पसंदीदा कार फरारी है। उनके पास ऑडी S5, BMW जैसी कई कारें हैं। उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट खेल से जो पैसे कमाए थे उससे उन्होंने अपनी पहली कार हुंडई आई 20 स्पोर्टज खरीदी थी और उसका उपयोग वह अभी भी करते हैं। 

68

श्रेयस को शूज का बहुत शौक हैं। इस तस्वीर में देखिए की ये खिलाड़ी 50 से ज्यादा जूतों की जोड़ियों के बीच बैठे अपना जूतों के लिए प्यार दिखा रहे हैं। उनके जूते की कीमत लाखों में है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को महंगे कपड़ों, एसेसरीज और गैजेट्स का बहुत शौक है। उनकी गिनती भारत के स्टाइलिश प्लेयर हार्दिक पांड्या और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ की जाती है।

78

श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके फैंस की लिस्ट कुछ 5.3 मिलियन है। वह अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।

88

इसी साल मार्च में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके बाद वह वनडे सीरीज के साथ ही आईपीएल से भी बाहर हो गए थे। हालांकि, सर्जरी के बाद इस खिलाड़ी ने बेहतरीन कमबैक किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के साथ ही टेस्ट सीरीज में भी कमाल किया।

ये भी पढे़ं- IND vs NZ 1st Test Day 2: श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 16वें भारतीय

Virat-Anushka: भीनी-भीनी ठंड का मजा लेती नजर आईं अनुष्का शर्मा, फोटो देख विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन

Read more Photos on

Recommended Stories