इसके अलावा इस मैच में विराट कोहली एक और खास रिकॉर्ड बनाने की ओर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे। कोहली क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 8,000 रन पूरे करने से केवल 38 रन दूर हैं। 38 रन बनाते ही वह महान सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ियों के विशेष क्लब में शामिल हो जाएंगे। भारत की ओर से अब तक केवल 5 भारतीय खिलाड़ी ही टेस्ट में 8,000 रन से ज्यादा बना पाए हैं। विराट ऐसा करने छठे भारतीय बन जाएंगे।