स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाएं। इस दौरान ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने बेहतरीन शुरुआत देते हुए 167 रन की पार्टनरशिप की। वहीं, भारत के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रही युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में अंग्रेजों को धूल चटा दी। हालांकि, वह महज चार रन से शतक से दूर रह गईं। उन्होंने 152 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों से 96 रन की पारी खेली। 17 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी ने कई मुकाम हासिल कर लिए है। यहां तक की वो 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के 2 रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी हैं।