स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 खत्म होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे (india australia series) पर है। 27 नवंबर से शुरू होने वाले मैच के लिए टीम प्रैक्टिस कर रही है। इस बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एक बड़ा झटका लगा है। सिराज के पिता मोहम्मद गौस का निधन हो गया। वे 53 साल के थे और फेफड़ों की बीमारी के चलते अपना इलाज करवा रहे थे। पिता की मौत की खबर के बाद ये खिलाड़ी पूरी तरह टूट गया है। सबसे बड़ी बात की सिराज पिता के अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद नहीं लौट पाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय टीम 13 नवंबर को आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से अभी 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड से गुजर रही है। इस कारण वह इंडिया वापस नहीं आ पाएंगे।