T20 World Cup 2021, Ind vs Afg: भारतीय फैंस की दीवानगी, इस तरह 2556 KM दूर अपनी टीम को चीयर करने पहुंचे, देखें

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में पहले मैच से आलोचनाओं का शिकार हो रही भारतीय टीम (Team India) को पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन भारतीय टीम ने बुधवार को एक बार फिर सभी फैंस का दिल जीत लिया और फैंस ने भी एक बार फिर दिखा दिया कि भले ही भारत को दो हार का सामना करना पड़ा, पर उनके दिल में टीम के लिए प्यार, जोश और जज्बा हमेशा रहेगा, इसीलिए फैंस 2,556 किलोमीटर दूर अबू धाबी में अपनी टीम को चीयर करने पहुंच गए। आइए आपको दिखाते हैं, भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच कि कुछ ऐसी तस्वीरें जिसमें आपको फैंस का अपनी टीम के प्रति प्यार नजर आएगा...

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2021 3:32 AM IST
19
T20 World Cup 2021, Ind vs Afg: भारतीय फैंस की दीवानगी, इस तरह 2556 KM दूर अपनी टीम को चीयर करने पहुंचे, देखें

बुधवार को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हजारों फैंस पहुंचे। जहां भारतीय फैंस ट्राय कलर में खुद को रंगे नजर आए।
(photo source- getty)

29

सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन रहे सुधीर गौतम भी इस मैच में भारत को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे और इस तरह से अपनी टीम को सपोर्ट किया।
(photo source- getty)

39

महेंद्र सिंह धोनी इस t20 वर्ल्ड कप में मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं। उनके सबसे बड़े फैन रहे रामबाबू भी अबू धाबी में अपनी टीम को चीयर करते नजर आए और जीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आई।
(photo source- getty)

49

भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान के फैंस भी अपनी टीम को चीयर करने के लिए पहुंचे और अलग अलग तरीके से अपने टीम को सपोर्ट किया।
(photo source- getty)

59

इस मैच की बात की जाए तो, भारत अफगानिस्तान (India v Afghanistan) के बीच बुधवार को खेले गए मैच में इंडिया के लिए डु और डाई सिचुएशन थी। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे यह मैच जीतना बहुत जरूरी था और भारत ने उसी तरह से कमबैक किया, जैसी फैंस को उम्मीद थी।
(photo source- getty)

69

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 210 रनों की पारी खेली और अफगानिस्तान के सामने पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल ने 69, इसके बाद पंत और हार्दिक पंड्या ने क्रमशः 27 और 35 रन बनाए।
(photo source- getty)

79

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को  शुरुआत से ही विकेट के झटके लगते रहे। हालांकि, टीम किसी तरह 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन पूरे कर पाई, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा।
(photo source- getty)

89

इस मैच में भारत ने 66 रनों से जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल की रेस में अभी भी बरकरार है। जिसकी खुशी भारतीय टीम को चाहने वाले लोगों के चेहरे पर भी साफ नजर आई।
(photo source- getty)

99

सोशल मीडिया पर दोनों ही टीम के फैंस की तस्वीरें वायरल हो रही है और खिलाड़ियों के लिए भी यह बड़ा प्रोत्साहन है कि इतनी दूर भी उनके चाहने वाले उनके लिए पहुंच रहे हैं।
(photo source- getty)

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: पापा की परफॉर्मेंस देख इतना खुश हुआ Hardik Pandya का बेटा, ऐसा था नताशा का रिएक्शन

T20 World Cup 2021 IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, देखें- आंकड़ों का खेल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos