36 रनों में सिमटी टीम इंडिया की पारी तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, इस तरह उड़ाया जा रहा मजाक

स्पोर्ट्स डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई एक पल में हीरो तो दूसरे पल में जीरो भी बन जाता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है भारतीय क्रिकेट टीम के साथ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया की खूब तारीफ हुई, लेकिन हाल में पहले टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक परफॉर्मेंस के बाद टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (India vs Australia) के बीच चल रहे 4 मैचों की सीरीज के पहले पिंक बॉल मैच में भारत की दूसरी पारी बुरी तरह से चरमरा गई। भारत ने अब तक का सबसे शर्मनाक रिकार्ड बनाया है। टीम सिर्फ 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैच 8 विकेट से जीत लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर जैसे मीम्स की बाढ़ सी आ गई। आइए आपको भी दिखाते हैं किस तरह टीम इंडिया की किरकिरी हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2020 3:21 PM / Updated: Dec 19 2020, 03:30 PM IST
110
36 रनों में सिमटी टीम इंडिया की पारी तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, इस तरह उड़ाया जा रहा मजाक

एडीलेड ग्राउड में खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया है। कई लोग  इस हार को लेकर भारतीय टीम पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं, तो कई लोगों टीम की इस हार का काफी मजाक भी बना रहे हैं।

210

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की मैच के दौरान सोते हुए ये फोटो खूब वायरल हो रही है। 

310

एक यूजर ने बॉलीवुड फिल्म मैंने प्यार किया कि फोटो शेयर कर लिखा कि यही हालात टीम इंडिया की है, 'तू चल मैं आया'।

410

वहीं कुछ लोगों ने फोटो अपलोड कर लिखा कि इतना गलत कैसे हो सकता है।

510

इस तस्वीर को देख लोग अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए। टीम के हैड कोच की तस्वीर को फोटोशॉप करके उनके एक हाथ में शराब की बोतल और दूसरे हाथ में ग्लास पकड़ा दिया है।

 

 

610

पलक झपकते ही टीम इंडिया के विकेट कैसे गिरे, इसे तस्वीर में दिखाया गया।

710

रन आउट के बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर बना ये मीम भी खूब वायरल हो रहा है।

810

टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर भी एक फोटो शेयर की गई। बता दें कि शॉ पिछली 2 पारियों में बुरी तरह से बोल्ड हो गए थे। इसे लेकर वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं।

910

बता दें कि इस मैच में भारत की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही। भारत की पहली पारी में 244 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाए थे। भारत के पास 53 रनों की बढ़त थी लेकिन आज सिर्फ 36 रन बनाने के चलते ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 90 रनों का टारगेट मिला है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से बना लिया।

1010

विराट कोहली की कप्तानी में ये भारत का अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इससे पहले 1974 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos