कोहली की कप्तानी में भारत का अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन, महज 36 रन बनाकर ऑलआउट हुई टीम

Published : Dec 19, 2020, 12:31 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और भारत (India vs Australia) के बीच चल रहे 4 मैचों की सीरीज का पहला पिंक बॉल मैच एडीलेड मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की दूसरी पारी बुरी तरह से चरमरा गई। भारत ने अब तक का सबसे शर्मनाक रिकार्ड बनाया है। टीम सिर्फ 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सबसे शर्मनाक बात तो ये है कि कप्तान कोहली समेत कोई भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाया। किसी विदेशी जमीन पर भारत का ये अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इसके पहले भारत का टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर 42 रनों का है।

PREV
16
कोहली की कप्तानी में भारत का अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन, महज 36 रन बनाकर ऑलआउट हुई टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र  90 रन का लक्ष्य दिया है।

26

इस मैच में कप्तान कोहली समेत भारत के 6 खिलाड़ी 19 रन बनाकर आउट हो गए और 31 रन पर 9 खिलाड़ी आउट हो गए थे वही मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हो गए और भारत का कुल स्कोर सिर्फ 36 रन ही रहा।

36

बता दें कि भारत की पहली पारी में 244 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाए थे। भारत के पास 53 रनों की बढ़त थी लेकिन आज सिर्फ 36 रन बनाने के चलते ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 90 रनों का टारगेट मिला है।

46

इससे पहले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे और टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। जहां ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी, तो वहीं टीम इंडिया ने टी20 सीरीज अपने नाम की थी।

56

विराट कोहली की कप्तानी में ये भारत का अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इससे कई साल 1974 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाए थे।

66

वही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1955 में  महज 26 रन बनाए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के नाम टेस्ट मैचों में सबसे कम रनों का स्कोर चार बार है।

Recommended Stories