'करो या मरो' मुकाबले के लिए नागपुर पहुंची टीम, फैंस ने बरसाए फूल, ऑटोग्राफ का क्रेज, देखें 7 लेटेस्ट PHOTOS

Team India Recheas Nagpur. ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा टी20 मुकाबला खेलने के लिए भारतीय टीम नागपुर पहुंच चुकी है। बीसीसीआई ने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी नागपुर पहुंचे हैं। जहां उनका जमकर स्वागत किया गया। टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है क्योंकि 3 मैचों की सीरीज में बने रहना है तो नागपुर में होने वाला मैच हर हाल में जीतना होगा। नागपुर पहुंचने पर क्रिकेट फैंस ने टीम का शानदार स्वागत किया और टीम के खिलाड़ियों ने भी फैंस को मायूस नहीं किया। देखें ये 7 ताजी तस्वीरें...

Manoj Kumar | Published : Sep 22, 2022 5:42 AM IST / Updated: Sep 22 2022, 11:19 AM IST
17
'करो या मरो' मुकाबले के लिए नागपुर पहुंची टीम, फैंस ने बरसाए फूल, ऑटोग्राफ का क्रेज, देखें 7 लेटेस्ट PHOTOS

कैप्टन के स्वागत में बरसाए फूल 
भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में नागपुर पहुंची तो एयरपोर्ट पर उनका जमकर स्वागत किया गया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर फूल बरसाए गए और मालाएं पहनाकर उनका वेलकम किया गया। 

27

किंग कोहली को देखने उमड़ी भीड़
नागपुर पहुंची टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली को देखने के लिए फैंस पलक पावड़े बिछाकर इंतजार करते रहे। कोहली ने भी हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया।

37

बच्चों ने लिए ऑटोग्राफ
भारतीय टीम जब नागपुर एयरपोर्ट पहुंची तो क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले बच्चे भी स्वागत के लिए पहुंचे। ऐसा ही एक बच्चा रिषभ पंत के पास पहुंचा तो उन्होंने ऑटोग्राफ देकर बच्चे की मुराद पूरी की।

47

लगा रहा फैंस का जमावड़ा
क्रिकेट में हार जीत को पीछे छोड़ टीम के खिलाड़ी भी स्वागत से आनंदित दिखे। एयरपोर्ट के बाहर भी क्रिकेट फैंस का जमावड़ा था। टीम बस जिस रास्ते से रवाना हुई, वहां भी जगह-जगह लोग खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।

57

टीम के लिए करो या मरो 
बीसीसीआई ने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी नागपुर पहुंचे हैं। जहां उनका जमकर स्वागत किया गया। टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है क्योंकि 3 मैचों की सीरीज में बने रहना है तो नागपुर में होने वाला मैच हर हाल में जीतना होगा। 

67

पंड्या को लेकर दिखा फैंस का क्रेज
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चाहने वाले पूरे रास्ते मौजूद रहे और इस स्टार क्रिकेटर की एक झलक पाने को बेताब दिखे। पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंद पर 71 रन बनाए थे और उनके फैंस के लिए यह काफी है।

77

सूर्यकुमार ने दिए ऑटोग्राफ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार बैटिंग करने वाले सूर्यकुमार यादव ने फैंस को जमकर ऑटोग्राफ दिए। इस दौरान मोबाइल के कैमरे भी चमकते रहे और सेल्फी भी ली जाती रही।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos