हाल ही में विराट कोहली दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज भी बने है, जो सभी फॉर्मेट- टेस्ट, वनडे और टी 20 इंटरनेशनल में टॉप -5 में हो। वह 870 रेटिंग अंकों के साथ ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग पहले स्थान पर हैं। वहीं, ICC टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में 814 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। तीसरे टी20 मैच के बाद वह 744 रैटिंग के साथ टी20 में भी 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।