स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 8वां शतक है। टेस्ट मैंच में रोहित ने पहली बार विदेशी सरजमीं पर शतक लगाया। रोहित जब 94 रन में खेल रहे थे तब उन्होंने सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया। आइए जानते हैं रोहित ने अपनी इस पारी में कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए।