IND V/S SL T20 Series: रोहित-विराट सहित 6 सीनियर्स की छुट्टी, विस्फोटक विकेटकीपर को मौका, ये है नई टीम इंडिया

India V/S Sri Lanka T20 Series. नए साल में शुरू होने वाली भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने हाल फिलहाल में टीम के लिए बेहतर परफार्मेंस किया है। टीम इंडिया से रोहित शर्मा सहित कई सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है और युवा खिलाड़ियों को भविष्य की टीम के लिए तैयार करने की प्लानिंग दिखी है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि टी20 क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पहली बार टीम की उप-कप्तानी सौंपी गई है। आइए जानते हैं कैसी है नई टीम इंडिया...
 

Manoj Kumar | Published : Dec 28, 2022 4:51 AM IST / Updated: Dec 28 2022, 10:24 AM IST
16
IND V/S SL T20 Series: रोहित-विराट सहित 6 सीनियर्स की छुट्टी, विस्फोटक विकेटकीपर को मौका, ये है नई टीम इंडिया

इन खिलाड़ियों को दिया गया रेस्ट
श्रीलंका के भारत दौरे के लिए भारत की टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी गायब हैं। इनमें के कई खिलाड़ियों को अब भारत की टी20 टीम में मौका नहीं मिलने वाला है।

26

विस्फोटक विकेटकीपर को मौका
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले विस्फोटक विकेटकीपर ईशान किशन को टीम में विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी भी दी गई है। काफी समय के बाद यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया सिर्फ एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के साथ खेलेगी। ईशान की वापसी से फैंस में भी खुशी है।

36

सूर्यकुमार यादव बने उपकप्तान
टी20 क्रिकेट में अलग मुकाम हासिल करने वाले सूर्यकुमार यादव को पहली बार टी20 टीम में उप कप्तान बनाया गया है। टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे और उप कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। सेलेक्टर्स का यह फैसला भविष्य की युवा टी20 टीम को आकार देने के लिए बेहतर कदम है। 

46

इन युवाओं को मिला मौका
भारत की टी20 टीम में शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा और संजू सैमसन जैसे प्लेयर्स को मौका दिया गया है। टी20 टीमें शुभमन गिल-ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या टीम में मिडिल ऑर्डर संभालते दिखेंगे।

56

युजवेंद्र चहल की हुई वापसी
भारतीय टीम में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को भी चुना गया है। युजवेंद्र चहल की वापसी हुई और अक्षर पटेल को भी टी20 स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। वहीं वाशिंग्टन सुंदर भी टीम की स्ट्रैटजी का हिस्सा हैं। इसके अलावा दीपक हुडा भी स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाजी कर सकते हैं। 

66

युवा गेंदबाजों पर जताया भरोसा
बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का चयन किया है, उसमें अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल के अलावा तीन नए तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है। इनमें उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार शामिल हैं। इन बॉलर्स के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है क्योंकि अगले साल वनडे विश्वकप भी खेला जाना है।

यह भी पढ़ें

Year Ender 2022: इस साल शादी के बंधन में बंधे 11 खिलाड़ी, 3 क्रिकेटर एक साथ बने दूल्हा
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos