आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022 (ICC Women's ODI World Cup 2022) 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (New Zealand vs West Indies) के बीच बे ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। महिला वर्ल्ड कप का पहला टूर्नामेंट साल 1973 में खेला गया था, वहीं इस बार टूर्नामेंट का 12वां संस्करण होगा। सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 6 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। वहीं इंग्लैंड टीम ने 4 बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। न्यूजीलैंड टीम 1 बार विजेता बनने में कामयाब रही है। भारतीय टीम एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है लेकिन दो बार फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है। साल 2005 और 2017 में टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम फिर जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।