सुनील शेट्टी की बेटी को डेट कर रहा ये क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर इस तरह हो रहा रोमांटिक

Published : Feb 04, 2021, 04:37 PM ISTUpdated : Feb 04, 2021, 04:41 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट और बॉलीवुड का नाम सालों से जुड़ता आ रहा है। विराट-अनुष्का से लेकर हरभजन- गीता बसरा तक कई ऐसे कपल हैं, जो क्रिकेट और बॉलीवुड के ताल्लुक रखते हैं। इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और भारतीय टीम के यंग खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) का। जी हां, सोशल मीडिया पर दोनों की लव स्टोरी आजकल छाई हुई है। अथिया की हर फोटो पर उनके कथित बॉयफ्रेंड हमेशा कमेंट करते हैं। यहीं से दोनों की प्यार की अफवाह और तेज होती जा रही है। आज हम आपको बताते हैं उनकी लव लाइफ के बारे में..

PREV
111
सुनील शेट्टी की बेटी को डेट कर रहा ये क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर इस तरह हो रहा रोमांटिक

यंग एंड टैलेंटेड केएल राहुल अपने खेल के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। राहुल का नाम कई सिलेब्स के साथ जुड़ चुका हैं, पर कहा जा रहा हैं कि वह सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को डेट कर रहे हैं।

211

हाल ही में एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसपर क्रिकेटर केएल राहुल ने लव इमोजी सेंड की है। जिसे देख फैंस को ये यकीन होने लगा है कि दोनों के बीच कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है।

311

इस तस्वीर पर डायना पेंटी, कटरीना की बहन इसाबेल और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी कमेंट किया है। उनकी इस फोटो को लगभग 1.5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं।

411

अथिया के इस लुक की बात की जाए तो नो मैकअप लुक में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने थाई स्लिट ड्रेस पहनी हुई है जो काफी फ्लोई है। तस्वीर से ऐसा लगता है उनकी ये किसी फोटोशूट की फोटो है।

511

बता दें कि अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल लंबे समय से अपनी नजदीकियों के कारण चर्चा में हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।

611

कुछ समय पहले अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर केएल राहुल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में अथिया, राहुल के कंधे में सिर रखकर हंसती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई पर्सन। इस फोटो के बाद दोनों के रिश्ते पर फैंस ने मुहर लगा दी थी।

711

हालांकि, दोनों ने अभी तक पब्लिकली अपने रिश्ते की बात स्वीकार नहीं की है। बता दें कि अथिया के पिता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और मां भी राहुल को काफी पसंद करती हैं। सुनील ने कहा था कि मेरी बेटी जिसे पसंद करती है वह उसी के साथ उसका रिश्ता तय करेंगे।

811

दोनों की वर्क प्रोफाइल की बात की जाए तो, केएल राहुल इस वक्त इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ चैन्नई में हैं। वहीं, अथिया शेट्टी ने 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म हीरो से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में देखा गया था।

911

अथिया से पहले राहुल का बॉलीवुड एक्ट्रेस अकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan) के साथ भी नाम जुड़ चुका है। अथिया और अकांक्षा दोनों राहुल के साथ थाईलैंड में नया साल मनाने गई थीं। अकांक्षा बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू और वेडिंग पुलाव में नजर आ चुकी हैं

1011

राहुल का नाम जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) के साथ भी जोड़ा जा चुका है। हालांकि सोनल ने केएल राहुल के साथ अपने अफेयर की खबर को गलत बताया था।

1111

इससे पहले मुन्ना माइकल एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) को भी केएल राहुल डेट कर चुके हैं। दोनों को कई बार एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया। हालांकि बाद में राहुल ने इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती बताया था।

Recommended Stories