जडेजा की मां चाहती थीं कि बेटा क्रिकेटर बने। आर्थिक परेशानी होने के बावजूद मां का सपना पूरा करने के लिए जडेजा ने कड़ी मेहनत कर इंडियन टीम में जगह बनाई, लेकिन 2005 में एक एक्सीडेंट में उनकी मां का निधन हो गया। इससे जडेजा इतने टूट गए थे कि उन्होनें क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया था।