जलियाबाग को याद कर भावुक हो गया ये क्रिकेटर, सचिन ने कहा- बच्चे भारत का भविष्य

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत देश आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। कोरोना की वजह से जगह - जगह कार्यक्रम तो नहीं हुए पर लोग इस मौके पर एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 10:46 AM IST
17
जलियाबाग को याद कर भावुक हो गया ये क्रिकेटर, सचिन ने कहा- बच्चे भारत का भविष्य

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्वाधीनता दिवस की बधाई दी और लिखा कि, 'सभी को हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।  भगवान हमारे महान देश और उसके देशवासियों को आशीर्वाद दें, खासकर उन लोगों को जो अपने परिवारों से दूर हैं और हमें सुरक्षित रखने के लिए लड़ रहे हैं। जय हिन्द'।

27

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी ट्वीट कर सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। उन्होनें लिखा कि, 'बच्चे भारत के भविष्य हैं और वे ही हैं जो हमारे राष्ट्र को आगे बढ़ाएंगे। आइए, उनके 'एवरीडे हीरोज' बनें और सही माहौल बनाएं जो उन्हें सकारात्मक बनाए रखे'।

37

सचिन के प्लेयिंग पार्टनर और इंडियन टीम के पूर्व खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग ने भी आजादी के सिपाहियों को सलाम किया। सहवाग ने लिखा कि, 'स्वतंत्रता का अर्थ है स्वतंत्रता का आनंद लेना और दूसरों को भी सशक्त बनाना ताकि वे ऐसा कर सकें।उन सभी का आभार जिन्होंने भारत की आजादी को संभव बनाया। ईश्वर भारत पर कृपा बनाएं रखे'।

47

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। रोहित ने लिखा कि, 'सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। अपने देश के लिए खेलने से बड़ा और कुछ नहीं'।

57

भारत के तेज बल्लेबाज शिखर धवन ने भी सभी को 15 अगस्त पर सभी को बधाई दी। उन्होनें लिखा कि, 'देश के लिए खेलना गर्व की बात है'।

67

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी। उन्होनें जलियावाला बाग हत्याकांड को याद करते हुए लिखा कि, 'जलियावाला बाग में हुए हत्याकांड से मेरा दिल रोता है। स्वेदशी आंदोलन मेरे दिल को गर्व से भर देता है। हमने 1947 में इस देश को आजादी दिलाई और हम जल्द ही इस वैश्विक महामारी से भी जीत जाएंगे। एक अरब हिंदुस्तानियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।'

77

भारतीय क्रिकेट के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होनें लिखा कि, 'हजारों लोगों ने अपने जीवन का बलिदान  दिया ताकि हम स्वतंत्रता प्राप्त कर सकें। आइए ऐसे नागरिक बनें जो उस बलिदान का सम्मान करते हैं । 2020 सभी के लिए एक कठिन वर्ष रहा है, लेकिन भारत की साहसी भावना के साथ, हम जीतेंगे'।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos