कभी गहरे दोस्त थे ये भारतीय क्रिकेटर, किसी ने डाली दूसरे की बीवी पर नजर तो कोई हुआ राजनीति का शिकार

स्पोर्ट्स डेस्क : कहते हैं ना खेल में लड़ाई - झगड़ा चलता रहता है। भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ियों में भी कई बार झगड़े की खबर सामने आ चुकी हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और कभी उनके सबसे अच्छे दोस्त रहे एमएस धोनी में भी विवाद की खबर सामने आई है। कहा जा रहा हैं कि इसी वजह से रैना ने आईपीएल 2020 छोड़ दिया हैं। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई क्रिकेटरों की आपस में लड़ाई हो चुकी है और इन  क्रिकेटरों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ा  कि आज भी नाराजगी बनी हुई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 4:58 AM IST / Updated: Aug 31 2020, 11:03 AM IST

16
कभी गहरे दोस्त थे ये भारतीय क्रिकेटर, किसी ने डाली दूसरे की बीवी पर नजर तो कोई हुआ राजनीति का शिकार

19 सितंबर से आईपीएल 2020 यूएई में शुरू होने जा रहा है। इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना ने अचानक आईपीएल छोड़ने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि होटल रूम को लेकर रैना और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विवाद हुआ था। धोनी ने रैना को मनाने की कोशिश भी की थी लेकिन रैना ने टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया। अब देखना होगा कि क्या धोनी रैना के बिना ही आईपीएल खेलते हैं या उनकी वापसी होती हैं?

26

किसी क्रिकेटर से धोनी की लड़ाई की ये कोई पहली खबर नहीं हैं। इससे पहले भी कप्तानी को लेकर एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग के बीच में विवाद हुआ था। दोनों के बीच तल्ख़ी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि सहवाग ने टीम छोड़कर संन्यास लेने का फैसला तक कर लिया था। आज भी वीरू और धोनी कई इंवेट में मिलते हैं, लेकिन पहले जैसी बात दोनों के रिश्ते में नहीं रही।

36

अपने एग्रेसिव नेचर के चलते विराट कोहली का कई बार दूसरी टीम के खिलाड़ियों से झगड़ा तो बहुत बार हुआ हैं। पर आईपीएल 2013 के दौरान गौतम गंभीर और कोहली की जमकर बहस हुई थी। हालांकि, दोनों में सुलह तो हो गई लेकिन पहले जैसी दोस्ती नहीं रही। बता दें कि पहले विराट और गौतम दोनों ही पक्के दोस्त हुआ करते थे। दोनों दिल्ली से रणजी मैच खेला करते थे।

46

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की जोड़ी तो जय-वीरु की तरह थी। दोनों बचपन के दोस्त थे। कई सारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांबली और तेंदुलकर अब जिगरी दोस्ती नहीं रहे। कांबली ने कई टीवी शो में भी कहा था कि वह राजनीति का शिकार हुए हैं और दलित होने की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई। एक शो के दौरान कांबली ने कहा था कि सचिन चाहते तो उनकी मदद कर सकते थे।

56

कहते हैं ना कि अगर प्यार दोस्ती के बीच में आ जाए तो दोस्ती में खटास आ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ दिनेश कार्तिक और मुरली विजय के साथ। कभी ये दोनों पक्के दोस्त हुआ करते थे लेकिन दोनों की दोस्ती उस वक्त टूट गई जब दिनेश को पता चला कि उनकी पत्नी और मुरली विजय का अफेयर चल रहा हैं। जिसके चलते ही दिनेश और मुरली विजय की दोस्ती टूट गई और दिनेश और निकिता का तलाक हो गया। तलाक होने के बाद मुरली विजय ने निकिता से शादी कर ली।

66

क्रिकेट जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के बीच भी लड़ाई की खबर आ चुकी हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ग्रैग चैपल ने द्रविड़ और गांगुली के बीच लड़ाई करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। जब गांगुली को कप्तान के पद से हटाकर राहुल को कप्तानी सौंप दी गई तो दोनों के बीच अंदरूनी लड़ाई सबके सामने खुलकर आ गई थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos