IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया, बीसीसीआई ने विराट से बनाई दूरी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) गुरुवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई। बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खिलाड़ियों की विमान में बैठे हुए तस्वीरें शेयर की। बीसीसीआई ने जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होने से पहले टीम के सदस्यों जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की तस्वीरें साझा कीं। हैरानी की बात ये रही कि एक भी तस्वीर में टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कहीं दिखाई नहीं दिए। पिछले दो दिनों से विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच विवाद गहराता जा रहा है।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 8:05 AM IST / Updated: Dec 31 2021, 09:17 PM IST

16
IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया, बीसीसीआई ने विराट से बनाई दूरी

टीम ने मुंबई से जोहानसबर्ग के लिए उड़ान भरी। जोहानसबर्ग में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 

26

टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम इस दौरे पर टी20 सीरीज भी खेलने वाली थी लेकिन कोरोना प्रकोप के कारण दौरे को छोटा कर दिया गया। टी20 सीरीज बाद में आयोजित की जाएगी। वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। 

36

भारतीय टीम अगले दिन यानि शुक्रवार को जोहानसबर्ग पहुंचेगी। हालांकि जोहानसबर्ग में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।  सीरीज का तीसरा मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। 

46

बीसीसीआई ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बुधवार 8 दिसंबर को ही 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। 

विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज। 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला। 

56

रहाणे-पुजारा के लिए फॉर्म हासिल करने का अंतिम मौका! 

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए साउथ अफ्रीका दौरा अंतिम लाइफ लाइन माना जा रहा है। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में एक और दौरे पर इनकी विफलता इनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देगी। इन दोनों को टीम में बने रहने के लिए हर हाल में साउथ अफ्रीका में रन बनाने होंगे। 

66

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज कार्यक्रम:  

पहला टेस्ट : दिसंबर 26-30, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट : 3-7 जनवरी, वांडर्स, जोहान्सबर्ग

तीसरा टेस्ट : 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केपटाउन


भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज कार्यक्रम:  

पहला वनडे : 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

दूसरा वनडे : 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

तीसरा वनडे : 23 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos