भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) गुरुवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई। बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खिलाड़ियों की विमान में बैठे हुए तस्वीरें शेयर की। बीसीसीआई ने जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होने से पहले टीम के सदस्यों जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की तस्वीरें साझा कीं। हैरानी की बात ये रही कि एक भी तस्वीर में टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कहीं दिखाई नहीं दिए। पिछले दो दिनों से विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच विवाद गहराता जा रहा है।