नई दिल्ली. दुनिया का सबसे लंबा टेस्ट मैच टाइमलेस टेस्ट आज के दिन ही खत्म हुआ था। यह मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच साल 1939 में 3 मार्च से 14 मार्च के बीच खेला गया था। 11 दिनों तक चले इस मैच में बारिश के कारण 2 दिनों का खेल नहीं हो पाया था। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने यह निर्णय लिया कि सीरीज का आखिरी मैच बिना किसी समय सीमा के खेला जाएगा। जिसके बाद यह मैच लगातार 11 दिनों तक चलता रहा। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तान इस मैच को ड्रा पर ही खत्म करने पर सहमत हुए क्योंकि इंग्लैंड की टीम को वापस घर लौटना था। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी 10 खास बातें...