आज के दिन ही खत्म हुआ था अब तक का सबसे लंबा टेस्ट मैच, 11 दिन तक चले टाइमलेस टेस्ट की 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली. दुनिया का सबसे लंबा टेस्ट मैच टाइमलेस टेस्ट आज के दिन ही खत्म हुआ था। यह मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच साल 1939 में 3 मार्च से 14 मार्च के बीच खेला गया था। 11 दिनों तक चले इस मैच में बारिश के कारण 2 दिनों का खेल नहीं हो पाया था। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने यह निर्णय लिया कि सीरीज का आखिरी मैच बिना किसी समय सीमा के खेला जाएगा। जिसके बाद यह मैच लगातार 11 दिनों तक चलता रहा। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तान इस मैच को ड्रा पर ही खत्म करने पर सहमत हुए क्योंकि इंग्लैंड की टीम को वापस घर लौटना था। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी 10 खास बातें...

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2020 10:20 AM IST
110
आज के दिन ही खत्म हुआ था अब तक का सबसे लंबा टेस्ट मैच, 11 दिन तक चले टाइमलेस टेस्ट की 10 बड़ी बातें
12 दिनों तक चले इस मैच में वास्तविक खेल सिर्फ 9 दिनों का ही हुआ था। 2 दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था।
210
इस मैच में दोनों टीमों की ओर से 3-3 शतक लगे थे। मैच में कुल 6 शतक और कुल 1981 रन बने थे।
310
इस मैच में हर दिन औसतन 220 रन बनाए गए थे।
410
इंग्लैंड के बिल एडरिच ने 219 रनों की पारी खेली थी, जो कि मैच की सबसे पारी थी।
510
इस मैच में 680.7 ओवरों में 5,447 गेंद फेंकी गई थी। उस समय एक ओवर 8 गेंद का होता था।
610
इस मैच में 12 बार नई गेंद ली गई थी।
710
मैच में केन फार्न्स और हेडली वेरिटी ने मिलकर 1311 बॉल फेंकी थी।
810
इंग्लैंड को इस मैच में 696 रन का लक्ष्य मिला था और उसने जवाब में 654 रन बनाए थे।
910
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच की पहली पारी में 530 रन बनाए थे।
1010
यह मैच ड्रॉ होने के बाद भी इंग्लैंड सीरीज 1-0 से जीत गया था। उसे तीसरे मैच में 1 पारी और 13 रन से जीत मिली थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos