स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने नाम का लोहा मनवाया, जिनमें से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) है। उन्होंने इस पूरे सीजन बेहतरीन गेंदबाजी की और फाइनल में भी तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही शार्दुल को अपने बर्थडे के पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कॉलअप मिला और बर्थडे से कुछ घंटे पहले ही आईपीएल की ट्रॉफी मिली। यानी कि इस साल उनका जन्मदिन उनके लिए डबल सेलिब्रेशन लेकर आया है और ऐसा गिफ्ट उन्हें मिला है जिसका सपना वह पिछले कई सालों से देख रहे हैं। आइए शार्दुल के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, उनकी सक्सेस स्टोरी....