लग्जरी गाड़ियों के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देते हैं IPL के 8 कप्तान, इनके पास है करोड़ों की धांसू कार

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 19 सितंबर को इसका पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। 8 टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी और अपनी-अपनी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल के मैदान में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले खिलाड़ी लग्जरी गाड़ियों के मामले में भी एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं आईपीएल के 8 कप्तानों के पास कौन-कौन सी कार है...

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2021 5:04 AM IST
18
लग्जरी गाड़ियों के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देते हैं IPL के 8 कप्तान, इनके पास है करोड़ों की धांसू कार

आरसीबी और भारतीय टीम के कप्तान विराट को गाडियों का कितना शौक है ये तो जगजाहिर है। उनके पास दुनिया की धांसू कारों का कलेक्शन है। कप्तान इस मामले में भी सबसे आगे है। उनके पास ऑडी R8 कार है, जिसकी कीमत 2.70 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास लेम्बोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू X6,लैंड रोवर,ऑडी क्‍यू 74.2 और ऑडी एस6 समेत कई गाड़ियां है।

28

रोहित शर्मा के पास भी कई कारें हैं लेकिन BMW M5 रोहित शर्मा की ड्रीम कार है। इस कार की कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये है। यह दुनिया भर में सबसे पॉप्युलर परफॉर्मेंस कारों में से एक है।

38

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के पास लैंबॉर्गिनी हुराकैन स्पाइडर, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी, रेंज रोवर वेलार, मर्सिडीज बेंज C43, और एस्टन मार्टिन DB11 सहित कई लक्जरी कारे हैं।

48

एमएस धोनी के गैराज में कई शानदार कारें हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा उनकी धांसू एसयूवी Hummer H2 की रहती है। इसके अलावा उनके पास ग्रैंड पोर्च 911, फरारी 599 GTO, पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम, निसान जोंगा, Jeep Grand Cherokee Trackhawk, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, ऑडी क्यू7 जैसी कई लग्जरी और महंगी कारें भी हैं। बाइकों में उनके पास Confederate Hellcat X32 के अलावा हार्ले डेविडसन फेटबॉय, कावासाकी निंजा एच2 और यमाहा आरडी350 जैसी कई अन्य महंगी बाइक्स शामिल हैं।
 

58

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पास 70 लाख से ज्यादा की कीमत का ऑडी A6, BMW 5 सीरीज रेंजर रोवर स्पोर्ट्स और मर्सडीज बेंज सी क्लास कार है।

68

इसी साल दिल्ली कैप्टिल्स के कप्तान बनें ऋषभ पंत के कार कलेक्शन में Merecedez, Audi A8 and Ford शामिल हैं, जिसकी कीमत क्रमश: 2 करोड़, 1.80 करोड़ और 95 लाख रुपये है।

78

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन के पास कौन सी कार है इस बारे में तो कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। लेकिन ये इंग्लिश खिलाड़ी बहुत लैविश लाइफ जीता हैं।

88

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के पास कई सारी लक्जरी कारें हैं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा ऑरेंज रंग की मैकलारेन स्पोर्ट्स कार पसंद हैं। इसकी कीमत लगभग 3.65 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इसके अलावा, वह एक लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन के मालिक भी हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos