रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी को 6 साल होने वाले हैं। उन्होंने 15 दिसंबर 2015 को शादी की थी। लेकिन रोहित का प्रपोजल स्टाइल काफी अलग था। उन्होंनने जिस मैदान पर क्रिकेट खेलना सीखा था, उसी मैदान पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड (अब वाइफ) रितिका को प्रपोज किया था।
(photo source- Google)