अर्शदीप अभी महज 22 साल के है और वह 2019 से पंजाब किंग्स का हिस्सा है। हालांकि, इस साल अब तक उन्होंने जितने विकेट लिए, उतने वह 2 साल में ले पाए थे। दरअसल, 2019 और 2020 में उन्होंने केवल 3 और 9 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन इस सीजन उन्होंने अबतक 12 विकेट चटका दिए है और आगे कई सारे विकेट उनके नाम हो सकते हैं।
(Photo Source-www.instagram.com)