IPL 2021: RR vs PBKS मैच के स्टार्स, जिनका भारत में खेलना हो सकता है तय, 1 दिन में बदली इन खिलाड़ियों की तकदीर

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है जहां से हर साल कोई ना कोई फ्यूचर स्टार जरूर निकलता है। जसप्रीत बुमराह से लेकर हार्दिक पांड्या तक आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। अब इस लिस्ट में कई और नाम जुड़ सकते हैं। जी हां, मंगलवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में एक-दो नहीं बल्कि चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो फ्यूचर में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में और उन्होंने मैच में क्या कारनामा किया...

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2021 3:14 AM IST
18
IPL 2021: RR vs PBKS मैच के स्टार्स, जिनका भारत में खेलना हो सकता है तय, 1 दिन में बदली इन खिलाड़ियों की तकदीर

बॉलीवुड फिल्म का फेमस डायलॉग तो आपने सुना ही होगा कि, 'हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।' कुछ ऐसी बाजीगरी दिखाई राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी (kartik tyagi) ने, जिन्होंने आखिरी ओवर में हारा हुआ मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। जब पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन की दरकार थी और टीम के पास 8 विकेट भी थे ऐसे में 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला और 2 विकेट लेते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

(Photo Source-www.iplt20.com)

28

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले कार्तिक 2021 में ही राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए हैं। उन्हें राजस्थान की टीम ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा है। कार्तिक अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

(Photo Source-www.instagram.com)

38

21 साल के युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर (mahipal lomror) में मंगलवार को हुए मैच में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करके दिखाया। उन्होंने 17 बोलों पर 43 रन की धुआंधार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए। उनकी इस पारी के चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम स्कोर बोर्ड पर 185 रन बनाने में कामयाब नहीं, क्योंकि उनके बाद कोई भी खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना पाया था।

(Photo Source-www.instagram.com)

48

बता दें कि, राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले महिपाल को 2018 में राजस्थान की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि, अभी तक उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया था 2018 से 2020 तक उन्होंने केवल 7 मैच खेले थे, लेकिन जब उन्हें इस सीजन मौका मिला तो उन्होंने अपने बल्ले से कमाल करके दिखाया।

(Photo Source-www.instagram.com)

58

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (yashasvi jaiswal) ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली और राजस्थान रॉयल को मजबूत शुरुआत दी। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि, वह अपने अर्धशतक से चूक गए।

(Photo Source-www.instagram.com)

68

बता दें कि यह यशस्वी का दूसरा आईपीएल है। इससे पहले वह 2020 में 3 मैचों में केवल 40 रन बना पाए थे। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले इस खिलाड़ी को राजस्थान की टीम ने इस साल 2.4 करोड़ की बोली लगाकार अपनी टीम में शामिल किया है। 

(Photo Source-www.instagram.com)

78

मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच हुए मैच में भले ही पंजाब की टीम मैच हार गई हो, लेकिन एक युवा गेंदबाज ने सभी को खासा प्रभावित किया। हम बात कर रहे हैं अर्शदीप सिंह (arshdeep singh) की, जिन्होंने इस मैच में अपने नाम पांच विकेट किए। ऐसा करने वाले वह आईपीएल के तीसरे गेंदबाज है और उन्होंने अपने टी20 करियर में पहली बार एक मैच में 5 विकेट लिए हैं। अपने स्पेल में उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए और राजस्थान रॉयल्स जो एक समय पर 200 पार का आंकड़ा छू सकती थी, उसे 185 रनों पर रोक दिया।

(Photo Source-www.iplt20.com)

88

अर्शदीप अभी महज 22 साल के है और वह 2019 से पंजाब किंग्स का हिस्सा है। हालांकि, इस साल अब तक उन्होंने जितने विकेट लिए, उतने वह 2 साल में ले पाए थे। दरअसल, 2019 और 2020 में उन्होंने केवल 3 और 9 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन इस सीजन उन्होंने अबतक 12 विकेट चटका दिए है और आगे कई सारे विकेट उनके नाम हो सकते हैं।

(Photo Source-www.instagram.com)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos