बता दें कि सायली संजीव एक फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने मराठी फिल्म झिम्मा, बस्ता, दाह: एक मरमस्पर्शी कथा, मन फकीरा और एबी आनी सीडी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह हिंदी सीरयल 'गए पीया परदेश' और परफेक्ट पति में नजर आ चुकी हैं।
(photo Source- Instagram)