कभी नर्वस तो कभी झूमती, इस तरह हर सीजन में अपने पति को चीयर करती दिखीं MS Dhoni की वाइफ

स्पोर्ट्स डेस्क : लगभग साढ़े चार महीने बाद रविवार (19 सितंबर) से फिर से आईपीएल-2021 (IPL 2021) शुरू हो रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के बीच है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम को चीयर करने उनकी पत्नी भी यहां आएगी। बता दें कि 1 साल बाद साक्षी (Sakshi Dhoni) अपने पति के साथ किसी क्रिकेट टूर पर आई है। पिछले साल कोरोना के चलते और इस साल भी पहले चरण में वह आईपीएल में नहीं आई थी, लेकिन इस बार वह धोनी के साथ यूएई में ऐसे में वह उन्हें चीयर करने जरूर आएगी। वैसे साक्षी लगभग हर साल आईपीएल में ग्लैमर का तड़का लगाती है। स्टैंड्स में बैठी हुई उनकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है। आइए आज हम आपको दिखाते हैं, हर सीजन में किस तरह वह अपने पति को चीयर करती दिखती हैं..

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2021 9:36 AM IST
18
कभी नर्वस तो कभी झूमती, इस तरह हर सीजन में अपने पति को चीयर करती दिखीं MS Dhoni की वाइफ

भारत के एक पूर्व कप्तान और सीएसके के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी की पत्नी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। आईपीएल में जहां धोनी अपने बल्ले से कमाल दिखाते हैं, तो साक्षी ग्लैमर का तड़का लगाती है।

28

साक्षी लगभग हर साल अपने पति को चीयर करने आईपीएल के मंच पर जरूर आती है। कभी अपनी बेटी को बेटी को गोद में लिए, तो कभी धोनी के साथ ट्रॉफी पकड़े उनकी फोटो अक्सर वायरल होती है।

38

हालांकि, मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठे हुए साक्षी के कई सारे एक्सप्रेशन फैंस को देखने को मिलते हैं। जब कभी धोनी की टीम अच्छा परफॉर्म करती है, तो खुशी से झूमती हुई नजर आती है।

48

वहीं, जब सिचुएशन थोड़ी डगमगाती है और सीएसके अच्छा परफॉर्म नहीं करती तो साक्षी के चेहरे पर टेंशन साफ दिखती है।

58

साक्षी के साथ-साथ उनकी बेटी भी बहुत छोटी उम्र से ही अपने पापा को चीयर करने मैदान पर आती है। इस बार भी आईपीएल के सीजन में वह अपनी मम्मी और पापा के साथ यूएई में हैं।

68

बता दें कि पिछले साल कोरोनावायरस के चलते एमएस धोनी अपने परिवार के बिना ही यहां आए थे और इस साल भी साक्षी और जीवा भारत में हुए आईपीएल के पहले चरण में शामिल नहीं हुई थी, लेकिन दूसरे चरण के लिए धोनी अपने परिवार के साथ यूएई में मौजूद है।

78

साक्षी अन्य खिलाड़ियों की वाइफ के साथ में मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठी हुई नजर आती है। कई बार उन्हें बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी देखा गया है।

88

आईपीएल मैच के बाद अक्सर टीमें पार्टीज करती हैं। इस पार्टी में खिलाड़ियों के परिवार वाले भी मौजूद होते हैं। इसी तस्वीर में देख लीजिए किस तरह आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ झूमती नजर आ रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos